Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

दो महीने बीतने के बावजूद शुरू नहीं हुआ जिओ का काम

डीएफओ और जिओ के अधिकारीयों नें मांगे थे दो महीने का समय

03 फरवरी को अरमु चौक में चक्का जाम करने के बाद मिला था आश्वासन

उमेश यादव

गारू:- गारू प्रखंड में दुर संचार सेवा एकमात्र बीएसएनएल के भरोसे चलता है। कई बार सप्ताह दो सप्ताह तक संपूर्ण प्रखंड नेटवर्क विहीन हो जाता है। वर्ष 2016 में गारू प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक जिओ का नेटवर्क खड़ा तो कर दिया गया, परन्तु आज पांच वर्षों तक उसे चालू नहीं किया जा सका है।

प्रखंड की जनता धैर्य खोने के बाद आंदोलन के लिए बाध्य हो चुके थे। लोगों नें विभाग को आवेदन देकर 31 जनवरी 2021 तक का अल्टीमेटम दिए थे, लेकिन दिये गये समय तक विभाग का रवैया क्षेत्र के प्रति उदासीन रहा था।

दिये गये समय पर विभाग के संज्ञान नहीं लेने के कारण 03 फरवरी को सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गये और विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी किये।

कई अधिकारी पहुंचे थे गारू

लोगों के सड़कों पर उतरने के बाद डालटनगंज दक्षिणी वन प्रमंडल के डीएफओ मुकेश कुमार और कुछ जिओ के अधिकारी गारू पहुंचे थे। उनलोगों नें मीडिया को दो महीने के बाद शुरू होने की बात कहकर सड़क जाम को समाप्त करवाया था। उनलोगों के दो महीने का समय समाप्त हो गया लेकिन आज तक एक एक प्रतिशत भी पहल नहीं किया गया।

जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी जनता के इमोशन से सब खेलते हैं

बीजेपी के स्थानीय जनप्रतिनिधि को मीडिया में या छपे अखबार के फोटो में साफ देख सकते हैं। उनलोगों नें विभागीय अधिकारीयों के साथ गारू में उसी दिन बैठक भी किये थे। आज विभाग के पहल नहीं करने पर स्थानीय जनता उनलोगों को संदेह के निगाह से देख रहे हैं।

Related Post