Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

सेवरोन फाउंडेशन ने एसआरके को सौंपी जिले की कमान

S.R. kamlesh

जमशेदपुर (आदित्यपुर) सेवरोन फाउंडेशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बीना सिंह ने सेवरोन फाउंडेशन चयन समिति के सहमति पर गोलमुरी के युवा समाजसेवी एसआरके कमलेश को चिकित्सा के क्षेत्र में अब तक हजारों से अधिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर गरीबों और पिछड़ों तक चिकित्सा सुविधा पहुँचाने वाले एसआरके कमलेश को सेवरोन फाउंडेशन झारखंड राज्य के पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया एसआरके ने फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष बीना सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

Related Post