गिरिडीह
प्रज्ञा केन्द्र पोबी परिषर में सुकन्या राहत फाउंडेशन के द्वारा 0 से 10 आयुवर्ग के निबंधित बालिकाओं के बीच गुरुवार को संस्था के जिलाध्यक्ष सूरज देव राणा, युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय, पोबी पंचायत समन्वयक रिंकी देवी, योगिता कुमारी , जन जन की आवाज़ उपाध्यक्ष विकास कुमार यादव द्वारा सदस्यता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। जिलाध्यक्ष सूरज देव राणा ने संस्था के लक्ष्य,उद्देश्य व कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दिया। बीओआई बीसी,वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि लिंगभेद रहित समावेशी माहौल में बेटी को बचाना,पढ़ाना व आगे बढ़ाने से ही देश की उन्नति सम्भव है। विकास यादव ने कहा कि बालिका देश की धरोहर है इनका संरक्षण,संवर्द्धन अति आवश्यक है। उक्त अवसर पर गोपालकृष्ण पाण्डेय,शिवशंकर पाण्डेय, चमक गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे ।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट