जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी स्थित दक्षिणी भाग आंगनबाड़ी केन्द्र में गुरुवार को मासिक टिकाकरण शिविर में ए एन एम मंजू कुमारी द्वारा 0 से 5 आयुवर्ग के शिशुओं,धात्री- गर्भवती महिलाओं का आवश्यक्तानुसार टिकाकरण कर फ़ायदे की जानकारी दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन कारिणी समिति जमुआ सदस्य योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि सी अपना आधारकार्ड,संपर्क नम्बर लेकर जाय निबंधन के साथ एच सी जमुआ में 45 वर्ष के उपर के नागरिकों का कोविड 19 का सुरक्षित टिकाकरण किया जा रहा है। भय,अफ़वाह को सिरे से ख़ारिज करते हुए निर्भीकता पूर्वक कोविड 19 का टिकाकरण करवाये और दूसरे को भी जागरूक,उत्प्रेरित करना चाहिये। आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी, सहिया संगीता यादव, पोषण सखी अंजली देवी ने विभिन्न बाल,महिला कल्याण से संबंधित योजनाओं, मौसमी बीमारियों के लक्षण,कारण , रोकथाम के उपाय, स्वच्छता के सात आयाम की विस्तृत जानकारी देते हुए धरातलीय अनुपालन के लिए महिलाओं को उत्प्रेरित किया गया। उक्त अवसर पर कंचन कुमारी, अंजू देवी,डॉली कुमारी,रेखा देवी,ममता देवी,सरिता देवी सहित अन्य मौजूद थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट