जमशेदपुर – टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में साफ सफाई का काम करने वाले मजदूरों का बकाया भुगतान सहित अन्य मांगों के संबंध में बुधवार को डीएलसी कार्यालय में वार्ता हुई। वार्ता में झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने भाग लिया। जबकि सफाई एजेंसी काम इंटरप्राइजेज की ओर से उसके प्रतिनिधि उपस्थित हुए। वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री ने काम इंटरप्राइजेज पर मजदूरों का शोषण करने का आरोप लगाया। साथ ही 5 वर्ष पूर्व काम से बैठा दिए गए मजदूरों का बकाया भुगतान नहीं किए जाने की बात कही। साथ ही वर्तमान में कार्यरत मजदूरों को पीएफ ईएसआई सहित अन्य सुविधाएं नहीं देने की बात कही। पूर्व मंत्री ने डीएलसी से कहा कि काम इंटरप्राइजेज के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत करवाई करें। अन्यथा झारखंड मजदूर यूनियन आंदोलन को विवस होगी। पूर्व मंत्री दुलाल भुईया ने कहा कि शहर में कई प्रतिष्ठित कंपनी हैं, जहां स्थाई काम ठेका मजदूरों से करवाया जा रहा है। लेकिन मजदूरो को पीएफ, एएसआई, छुट्टी का पैसा,फाइनल इत्यादि नही दिया जा रहा है। मांगने से ठेकदार द्वारा प्रताड़ित किया जाता है। गरीब असहाय मजदूरो को काम से भगा दिया जाता है। उसके बाद मजदूर मजबूरन अपने हक के लिए डीएलसी कार्यालय का चक्कर काटने के लिए विवश हो जाते हैं। डीएलसी ने कहा कि आगामी तिथि पर अगर काम इंटरप्राइजेज के द्वारा मजदूरों के वेतन का भुगतान से संबंधित कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है, तो काम इंटरप्राइजेज के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आज वार्ता में झारखंड मजदूर यूनियन केंद्रीय सलाहकार हरी मुखी, केंद्रीय सचिव राजेश सामंत जिला उपाध्यक्ष किशोर मुखी, सोनू श्रीवास्तव, छोटे सरदार किसनों हेमरोम, कमल मुखी,हिमांशु, इकबाल सिंह, भरत मुखी गौतम मुखी,दीपक मंडल, कांता मुखी, मोहित मुखी,डेविड मुखी, बर्मा मुखी, कानू मुखी, आकाश मुखी,किरण मुखी, परशुराम मुखी, देवनाथ मुखी आदि मजदूर यूनियन के नेता गन और मजदूर उपस्थित थे।