Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

Weather Updates: अगले 24 घंटों में इन राज्यों में आंधी-पानी की आशंका लेकिन अब तपेगी दिल्ली

नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के बाद देश में कई जगहों पर आंधी-पानी के आसार हैं, भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज से लेकर अगले दो दिनों तक जम्‍मू कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्‍तान, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में मौसम बिगड़ने के आसार हैं, तो वहीं दिल्ली का तापमान बढ़ेगा। विभाग ने कहा कि आने वाले एक हफ्ते में दिल्ली में अब काफी गर्मी पड़ने वाली है, यहां का पारा 36-37 डिग्री तक पहुंच सकता है।

कोरोना के बीच वैज्ञानिकों ने चेताया- आने वाले दिनों में भारत पर पड़ेगी तगड़ी मार, लू और गर्मी करेगी तंग

बिहार और छत्तीसगढ़ में भी बादल बरस सकते हैं

आपको बता दें कि विभाग का कहना है कि मौसम में उतार-चढ़ाव अप्रैल के पहले हफ्ते में भी देखने को मिलेगा, हालांकि इसके बाद पारा चढ़ेगा और एकदम से गर्मी बढ़ेगी।

आईएमडी के हिसाब से पूर्वोत्तर में बादल गरज सकते हैं। तो वहीं घाटी में मौसम बिगड़ सकता है, जबकि उत्तराखंड में बारिश होने की पूरी संभावना है, आपको बता दें कि रविवार को घाटी और हिमाचल में बर्फबारी भी हुई है, जिससे तापमान में कमी आई है, तो वहीं झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में भी बादल बरस सकते हैं।

स्काईमेट ने भी दी चेतावनी

जबकि स्काईमेट के मुताबिक इस वक्त देश में एक चक्रवाती संचलन सक्रिय है जिसके कारण दिल्ली, हिमाचल, कश्मीर, उत्तराखंड, एमपी, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु के मौसम में बदलाव हो सकता है। यहां बारिश होने के आसार हैं। राजस्थान और गुजरात में ‘हीटवेव’ भी चल सकती है।

अगले 4 दिन दिल्ली का ये रहेगा तापमान

मंगलवार-31 मार्च-37 डिग्री

बुधवार-01 अप्रैल-37 डिग्री

गुरुवार-02 अप्रैल-36 डिग्री

शुक्रवार-02 अप्रैल-35 डिग्री

‘हीटवेव’ किसे कहते हैं

आपको बता दें कि आमतौर पर भारत में मार्च और जून के बीच ‘हीटवेव’ होती है। जब किसी स्थान के लिए अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाता है और दिन का तापमान सामान्य अधिकतम तापमान से 4 से 5 डिग्री अधिक होता है, तो मौसम विभाग इसे ‘हीटवेव’ घोषित कर देता है। जब अधिकतम तापमान 45 डिग्री को पार कर जाता है या सामान्य से 6 डिग्री से अधिक होता है तो इसे ‘गंभीर हीटवेव’ कहते हैं।

Related Post