Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

jamshedpur :ओवरटेक करने के चक्कर में 407 से सीधा भिड़ंत , जिसमें बाइक मैं सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

Abhijit sen—potka

Jamshedpur/potka— पोटका थाना क्षेत्र के हाता से टाटानगर जाने जाने वाला मुख्य मार्ग में तूड़ी पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार द्वारा एक टैंकर गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में डाला वाला 407 से सीधा भिड़ंत हो गया जिसमें बाइक मैं सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें रतन सरदार की स्थिति काफी गंभीर बताया जा रहा है

मैं आपको बता दूं कि स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार रतन सरदार एवं सुरेश सरदार दोनों ठेकेदारी के अंदर में जमशेदपुर में कार्य करते हैं इस बीच राजनगर थाना क्षेत्र के गोवर्धन गांव से मजदूरी के लिए जमशेदपुर निकले थे तूड़ी के पास टैंकर को ओवरटेक करने के चक्कर में 407 वाहन से सीधा भिड़ंत हो गया दुर्घटना के बाद 407 अनियंत्रित होकर एक साइकिल सवार मजदूर राजू सरदार को भी अपने चपेट में ले लिया. लेकिन राजू सरदार बाल-बाल बच गया राजू सरदार को हल्की चोटें आई हैं राजू सरदार कोवाली थाना क्षेत्र के मटियाल का रहने वाला है हालांकि एंबुलेंस के सहारे स्थानीय लोगों द्वारा घायल रतन सरदार एवं सुरेश सरदार को एमजीएम भेज दिया गया हैi

Related Post