Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

ग्रामीणों ने पकड़ा साइकिल चोर, चोरी की गई साइकिल भी लौटाया

घाटशिला

पिछले दिनों सक्सेस ट्यूटोरियल क्लासेस के समीप से एक छात्र की साइकिल को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ली गई थी उस व्यक्ति की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो चुका था। जिसे पकड़ने के लिए स्थानीय लोग प्रयासरत थे । अंततः उक्त साइकल चोर को स्थानीय युवकों के सहयोग से पकड़ लिया गया ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=K6emSRLsxQg[/embedyt]

पकड़ा गया उक्त वह रखा माइन्स के आसन बनी बांधडीह गांव का रहने वाला है वह अपना नाम मनोरंजन भगत एवं अपने पिता का नाम सुधीर भगत बताया । पूछताछ के बाद उसने साइकिल चोरी की घटना को कबूल किया इससे पहले जादूगोड़ा रखा माइन्स और अन्य स्थानों से भी साइकिल चोरी करने की बात भी स्विकार करते हुए उक्त व्यक्ति ने सक्सेस ट्यूटोरियल क्लासेस के समीप से छात्र की चोरी हुई साइकिल को भी वापस कर दी। छात्र ने पुलिस में साइकिल चोरी होने की शिकायत नहीं किया था ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post