Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण मामले में तीन पंचायत प्रतिनिधियों को जेल भेजे जाने को लेकर

जमशेदपुर

कीताडीह-खासमहल के सरकारी जमीन पर अतिक्रमण मामले में तीन पंचायत प्रतिनिधियों को जेल भेजे जाने को लेकर जमशेदपुर प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि बागबेड़ा पंचायत भवन में ग्राम प्रधान चुनका माडी के अध्यक्षता में एक आपातकालीन बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख रविंद्रनाथ सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला परिषद सदस्य किशोर यादव उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से तीन पंचायत प्रतिनिधि को आनन-फानन में गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के विरोध में विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाई गई। जिसमें उपस्थित मुखियागण, पंचायत समिति सदस्यगण एवं ग्राम प्रधान ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि जमशेदपुर प्रखंड के समस्त पंचायत प्रतिनिधि दिनांक 27 मार्च से लेकर दिनांक 10 अप्रैल तक काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध प्रकट करते हुए जनहित में कार्य करेंगे। अगर 10 अप्रैल तक पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि जमशेदपुर प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि 27 मार्च को सुबह 11:00 बजे करनडीह स्थित प्रखंड अंचल कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम से अंचल पदाधिकारी को मांग पत्र सौंप कर पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच एवं पंचायत प्रतिनिधियों की रिहाई की मांग करेंगे।
‌‌ बैठक में मुख्य रूप से मुखिया प्रतिमा मुंडा, मायावती टूडू, जमुना हाॅसदा, बहामुनी हेंब्रम, लक्ष्मी सोय, सुनीता नाग, बसंती गुप्ता, सविता मुर्मू, अनीमा मींज,नागी बाईपाई, पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा, साकरो, आशा देवी, धर्मेंद्र चौहान, संजय मणि त्रिपाठी, राजू बेसरा, उप मुखिया सुनील गुप्ता, बुधराम टोप्पो उपस्थित थे।

Related Post