Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

जमशेदपुर के समस्याओं को लेकर भाजपा ने की अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से मुलाकात, 7 सूत्री मांगपत्र सौंपकर समाधान की मांग की।

जमशेदपुर। जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं पर भाजपा ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी से मुलाकात की। गुरुवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों ने शहर की विभिन्न समस्याओं पर विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समाधान की मांग की। भाजपा जमशेदपुर ने सात सूत्री मांगपत्र में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार (रघुवर सरकार) के कार्यकाल में प्रारंभ की गयी विभिन्न क्षेत्र में ठप्प पड़े 10 सड़कों के निर्माण कार्य को अविलंब प्रारंभ करने, जमशेदपुर अक्षेस अंतर्गत भालूबासा चौक के समीप लगभग डेढ़ वर्ष से निर्मित दुकानों का आवंटन यथाशीघ्र लाभुकों के बीच करने, शहर में बंद पड़े सभी सामुदायिक भवन को अविलंब चालू करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने, नगर में खराब पड़े स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्ट लाईट की मरम्मत कराकर अविलंब चालू करने, स्वच्छ भारत अभियान के तहत बस्ती क्षेत्रों में नियमित कचरों के उठाव की व्यवस्था करने, सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप की सभी तरह की बुकिंग ऑनलाइन के माध्यम से कराने की व्यवस्था, रघुवरनगर, बर्मामाइंस में क्षतिग्रस्त किये गये सरकारी विभाग निधि के शिलापट्टों को अविलंब ठीक कराकर पूर्व की भांति करने की मांग की है। जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने सभी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए 15 दिनों के भीतर समाधान का आश्वासन दिया है। वहीं, महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि शहर के विभिन्न समस्याओं पर विशेष पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब समाधान की मांग की गई है। सभी समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। पंद्रह दिनों में समस्याओं के समाधान का आश्वासन प्राप्त हुआ है। कहा कि पंद्रह दिनों के बाद समाधान ना होने पर भाजपा जमशेदपुर रणनीति तैयार कर आंदोलन को बाध्य होगी।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, जिला महामंत्री राकेश सिंह, मंत्री मंजीत सिंह, कार्यालय मंत्री बोलटू सरकार एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा मुख्यरूप से उपस्थित थे

Related Post