Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

उत्पाद विभाग ने अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टी को किया ध्वस्त

घाटशिला

होली पर्व एवं बंगाल चुनाव को ध्यान में रखते हुए सहायक आयुक्त उत्पाद के आदेश पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने घाटशिला थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर, हीरागंज एवं बुरुडीह गांव में 4 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को स्थानीय थाना के सहयोग से ध्वस्त करते हुए एक अवैध शराब बिक्रेता को गिरफ्तार किया है । छापामारी करने आए उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य शराब चुलाई कर्ताओं के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया गया है ।

 जप्त अवैध शराब

जावा महुआ 3150 कि०ग्रा० एवं महुआ शराब 185 लीटर ,विदेशी शराब 11.04 लीटर, बियर 18.5 लीटर

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post