Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

होली व शब-ए-बरात पर्व को देखते हुए प्रशासन ने मऊभंडार ओपी परिसर में की शांति समिति की बैठक

घाटशिला

होली एवं शब-ए-बारात पर्व को देखते हुए प्रशासन के द्वारा मऊभंडार ओपी परिसर में एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। आयोजित इस बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने क्षेत्र में सामाजिक समरसता के लिए अपने अपने सुझाव दिये।साथ ही शराबियों पर नकेल कसने, शरारती युवकों द्वारा मोटर बाइक चलाने के क्रम में उत्पात मचाने को लेकर उस पर शिकंजा कसने की सलाह एवं दिशा-निर्देश भी दिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि वेजह रंग किसी को न लगाएं, कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए होली मनाएं। क्योंकि कोरोना का रूप फिर विकराल हो रहा है। सिओ ने कहा कि अभी तक सरकार की ओर से होली को लेकर गाइडलाइन नहीं आया है । लेकिन उम्मीद है । लेकिन गाइडलाइन आता भी है तो हम समाज के लोगों को ध्यान में रख कर ही होली मनाएं। कोरोना से बचना करते हुए मनाना है । पिछले साल के स्थिति को नहीं भूलना है । होलिका दहन एवं टोली बनाकर नहीं खेले। होली मिलन समारोह नहीं होगा । एसडीपीओ ने शांति समिति के बैठक में उपस्थित लोगों को बताया कि कोरोना का रुप बदल रहा है,इसलिए सावधानी जरूर होली में बरतें। मौके पर प्रखंड प्रमुख हिरामनी मुर्मू, अंचल निरीक्षक (इंस्पेक्टर) हिरालाल महतो, बीडीओ कुमार एस अभिनव एवं सिओ राजीव कुमार ओपी प्रभारी उमाकांत तिवारी, आइसीसी वर्क्स यूनियन के महासचिव ओमप्रकाश सिंह, कालीराम शर्मा, एनके राय, महिला समिति के रुबी सिंह, आरती दत्ता, पंसस निर्मला शुक्ला, कमल बेरा, राज अग्रवाल, सुरेश सिंह चौहान, इमरान खान, मुखिया कन्हाई मुर्मू, महमुद अली, मो सुल्तान, ग्राम प्रधान पिथो हांसदा एवं आइसीसी कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में साकेत कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post