बालूमाथ
रांची पुलिस ने कुछ माह पूर्व कृष्णा को गिरफ्तार किया था। कृष्णा रांची के चान्हो, खलारी, बुढ़मू, लातेहर के बालूमाथ- चंदवा तक सक्रिय था। बताया जा रहा है कि यादव को लातेहार की बालूमाथ पुलिस ने रिमांड पर लिया था। आज ही कृष्णा की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद जेल भेजा जाना था। बताया जा रहा है कि सुबह तकरीबन 5 बजे शौच के बहाने हाजत से निकल कर भाग गया। आगजनी,लेवी वसूली के दर्जनों मामले कृष्णा पर दर्ज हैं।
बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट