महुआडांड़
महुआडांड़ रांची मुख्य पथ पर कूरो मोड़ के समीप नदी नहाने जाने के क्रम में टेम्पू पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे सदर हॉस्पिटल लातेहार भेजा दिया गया है।रेफर हुए लोगों में सभी नाबालिग सामिल है। घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि सुबह 10 बजे अब्बास अंसारी पिता कैश अंसारी उम्र 19 वर्ष, दानिश अंसारी पिता अल्ताब अंसारी उम्र 12 वर्ष,सिमनान अंसारी पिता जसीम अंसारी उम्र 7 वर्ष,अक्सा परवीन पिता फरीद अंसारी उम्र 8 वर्ष एवं एक 3 वर्ष की बच्ची खेल खेल में टेम्पु लेकर नदी की ओर निकल पड़े।आटो को अब्बास अंसारी के द्वारा चलाया जा रहा था जिसे आटो चालन का कोई अनुभव नहीं था। अचानक कुरो मोड़ के समीप टेम्पु पलट गई। वहीं मौके पर आटो चला रहे अब्बास अंसारी की मौत हो गई। वहीं 3 वर्ष की बच्ची को हॉस्पिटल लाने की तरह में मौत हो गई। इस संबंध में शिक्षा प्रभारी डॉ अमित खलखो ने बताया कि दो की मौत हो चुकी है वही 3 लोगों का इलाज किया जा रहा है जिसमें एक की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर हॉस्पिटल लातेहार भेज दिया गया। वहीं दुर्घटना की जानकारी होने पर महुआडांड़ थाना प्रभारी असीम रजक घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे एवं पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज हेतु महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया साथ ही मृत पड़े अब्बास अंसारी को भी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जिसके उपरांत का उचित करवाई की गई और ऑटो को थाना ले जाया गया है। वही दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेज दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल बना हुआ है साथ ही मृतक के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की