Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

भारतीय स्टेट बैंक भैसादोन शाखा ने 475 किसानों का ऋण मांफी की दुसरी सुची जारी किया

लातेहार

लातेहार जिले के बालुमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित भारती स्टेट बैंक भैसादोन शाखा के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के किसानों को खेतीबाड़ी करने के लिए बैंक ने जो कर्ज दिया था ,उस कर्ज को झारखंड सरकार द्वारा ऋण मांफी की घोषणा के अनुसार बैंक ने द्वितीय सुची मे 475 किसानों का कर्जा मांफी का सुची जारी कर दिया है क्षेत्र के किसान क्रेडिट ऋण लिए किसानों से भैसादोन के शाखा प्रबंधक ललीत झां ने कहाँ की सरकार द्वारा जैसे जैसे मांफी कि सुची आएगा हम बैंक कर्मचारियों किसानों को ऋण मांफी करेंगे और किसानों आग्रह किया है की बैंक पहुंच कर कर

ऋण मांफी सुची मे अपना नाम चेक कराए अगर सुची मे नाम मिलता है तो अपने आधार कार्ड के साथ बैंक मे ऋण मांफी के अविलंब आवेदन अपने शाखा भैसादोन मे जमा करें और अगर किसानों को किसी प्रकार के परेशानी हो या कोई बिचौलियों परेशान करे ऋण मांफी के नाम पर पैसे मांगे तो पैसे न दे और शाखा प्रबंधन से मिले शाखा प्रबंधक बैंक ग्राहकों के सेवा मे सदैव तत्पर है।

बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post