Breaking
Mon. Nov 25th, 2024

लीड्स संस्था के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन।

महुआडांड़ की हूटाप स्कूल में लीड्स संस्था के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन। दी गई कई प्रकार की जानकारियां।

महुआडांड़

महुआडांड़ के हुटाप स्कूल परिसर में लीड्स संस्था के माध्यम से एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कुल शिक्षक अनुप बैडाईक ने विद्यालय विकास के लिए सभी सदस्यों को आगे आने की बात कही।साथ ही अपना अनुभव एवं विद्यालय के विकास कैसे हो इसके बारे में उपस्थित लोगों के समक्ष अपनी बात रखी।

पेंशन तीन प्रकार के होते हैं।

इस कार्यक्रम में लीड्स संस्था के रियर परियोजना समन्वयक श्री महेंद्र सिंह ने बताया की पेंशन तीन प्रकार के हैं 1. वृद्धा पेंशन जिनका उम्र 60 साल हो चुका है उनको यह लाभ मिलता है 2. विधवा पेंशन योजना जिनका उम्र 46 वर्ष और उनका पति का मृत्यु प्रमाण पत्र है उन्हें विधवा पेंशन मिलने का प्रावधान किया गया है 3. दिव्यांग पेंशन योजना जिनका 45% दिव्यांग सर्टिफिकेट में है उनको दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ सरकार द्वारा ले सकते हैं। वही पेंशन के तौर पर प्रतिमाह 1000 रू की राशि दिया जाता है। इसके लिए लाभुक को आधार कार्ड, बैंक खाता, दिव्यांग सर्टिफिकेट, दो पासपोर्ट फोटो, पेंशन फॉर्म के साथ प्रखंड कार्यालय में जामा करना होता हैं। यह पेंशन योजना ब्लॉक स्तर से चालु किया जाता हैं।

मनरेगा योजना के बारे में भी दी गई जानकारी।

वही मनरेगा योजनाओं के बारे में बताया की एक जॉब कार्ड में एक सौ दिन का रोजगार पाने का अधिकार हर एक कार्डधारी का है जिसमें काम की मांग, जॉब कार्ड, बैंक खाता, आधार कार्ड के माध्यम से किसी भी योजना में काम करने के बाद पैसा ले सकते हैं वर्तमान में हर घर में दीदी बाड़ी योजना की शुरुआत की गई है जिसका फायदा किसान कुपोषित महिलाएं को यह लाभ देने का योजना हैं मौके में महेंद्र सिंह, दीपक मुंडा, अजय कुमार, शिक्षक,शिक्षिकाएं व ग्रामीण उपस्थित थे।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post