Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

Water problem parsudih : चार दिनों से जलापूर्ति ठप, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे गोविंदपुर व परसुडीह के लोग फिर भी चैन की नींद सो रहा प्रशासन

जमशेदपुर : पिछले चार दिनो से गोविंदपुर व परसुडीह में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। पेयजल विभाग के आश्वासन के बावजूद मंगलवार को क्षेत्र में पानी नहीं आया जिससे हाहाकार मचा हुआ हुआ है और प्रशासन चैन की नींद सो रहा है।

गौरतलब है कि बीते दिनों शहर में आई आंधी-तूफान व बारिश के बाद गोविंदपुर-परसुडीह क्षेत्र में जलापूर्ति ठप है। आज चौथा दिन है जहां करीब 21 पंचायत के 1900 घरों में पानी का सप्लाई नहीं हो पाया है। बीते

शुक्रवार को आये आंधी-तूफान के बाद बिजली कट गई और मीटरिंग खराब हो गई। इससे लुआबासा से पानी इंटकवेल तक नही पहुंचाया जा सका। टंकियों में पानी स्टोर नही होने पर आपूर्ति रोक दी गई फिलहाल मरम्मत किया जा रहा है। संभावना है कि आज मंगलवार को इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा।

इसके बाद ही किसी भी वक्त पानी की आपूर्ति की जा सकेगी। इधर पानी की समस्या से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। जैसे.तैसे पानी की जुगाड़ कर काम चला रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस महासचिव चंदन पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल विभाग के अधिकारी से मिलकर खराबी को दुरुस्त कर जल्द पानी की आपूर्ति की मांग की। उनके सथ मौके पर अमन कुमा, अभिषेक कुमार, सुरेश कुमार, कर्ण कुमार, दीपू कुमार, नीतीश सिंह, हिमांशू आदि उपस्थित थे। पेयजल स्वच्छता एवं जलापूर्ति विभाग के एसडीओ अनुज सिन्हा ने बताया कि आंधी तूफान के दौरान बिजली के तार पर पेड़ गिरने से मीटरिंग लाईन खराब हो गई है। मंगलवार तक दुरुस्त होने की उम्मीद है। दुरस्त होने के बाद कल ही किसी वक्त पानी की आपूर्ति शुरु हो जाएगी।

Related Post