जमशेदपुर की लेखिका और पत्रकार अन्नी अमृता के अनुभवों पर आधारित असल जीवन के कई महत्वपूर्ण कहानियों का मिश्रित संग्रह “ये क्या है?” जल्द ही मार्केट में दस्तक देने जा रही है.कल मंगलवार को पुस्तक का लोकार्पण कार्यक्रम साक्ची के एक होटल में निर्धारित है.कार्यक्रम में शहर के गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में इस पुस्तक का विमोचन होगा.उक्त पुस्तक में ग्यारह रोचक कहानियों का उल्लेख है जो सामाजिक आचरण को समेटे हुए है.वहीं घटनाक्रमों पर एक पत्रकार के पारखी नज़रिए से लिखी गई आत्म निवेदन की श्रृंखला भी कही जा सकती है.इस कहानी संग्रह में शहर के कुछ चर्चित क्राईम वारदातों का भी जिक्र है.उक्त पुस्तक का विनोचन शहर की प्रबुद्ध मातृशक्तियों के हाथों की जायेगी.ये क्या है पुस्तक का प्रकाशन जमशेदपुर की शिक्षा भारती प्रकाशन ने किया है.