महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखंड में दो बैंक है एक भारतीय स्टेट बैंक और दूसरा झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक। इसी दो बैंकों के सहारे महुआडांड़ प्रखंड की सारा आबादी निर्भर है। भारतीय स्टैट बैंक और झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक हड़ताल होने से ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ज्ञात हो कि आज सोमवार को महुआडांड़ में सप्ताहिक हाट बाजार लगता है जिसे लेकर दूरदराज से लोग बाजार करने आते हैं। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण बैंक हड़ताल होने की जानकारी लोगों को नहीं हो पाई थी जिसके कारण बहुत सारे खाताधारक, वह बृद्ध लोग वृद्धा पेंशन के लिए बैंक पहुंचे हुए थे। एक वृद्ध महिला किसी प्रकार सीढीयो के सहारे एसबीआई बैंक के ऊपर पहुंची और देखी की बैंक बंद है तो उसे बहुत निराशा वह वृद्ध महिला वृद्धा पेंशन की निकासी के लिए आई हुई थी। और ऐसे कितने लोग हैं जब उन लोगों को पता चला कि बैंक हड़ताल है तो वे काफी निराश और हताश हो गए। बैंक प्रबंधन के द्वारा हड़ताल की सूचना बैंक के बाहर नहीं लगाई गई थी। वही महुआडांड़ में मात्र एसबीआई का एक एटीएम वह भी बंद पड़ा हुआ है। बैंक हड़ताल होने के कारण इसका बाजारों में काफी असर पड़ा है कई तरह के कारोबार बैंक हड़ताल होने के कारण बाधित रही वही ग्राहक सेवा केंद्र में भी पैसा उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की