Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

सड़क किनारे गड्ढे दे सकता है मौत को दावत

गारू  गारू महुआडांड़ मुख्य मार्ग पर बारेसांढ़ थाना के पास सड़क किनारे लंबी तथा संकीर्ण गड्ढे मौत को लगातार दावत दे रहा है। प्रखंड के लिए बहुप्रतीक्षित जिओ केबलिंग के लिए गड्ढे खुदवाये थे, जिसे केबल लगाने के बाद अच्छी तरह से जाम नहीं किया गया। बारेसांढ़ थाना से आगे टेटूक नदी के पास सड़क किनारे चार पांच फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं। क्योंकि उस स्थान पर तीखा मोड़ भी है। उस लिहाज से कई बार हादसा हो चुका है, और होने की संभावनाएं भी बनते हैं।

गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

Related Post