राजस्थान भवन बिस्टुपुर में अग्रवाल समाज फाउंडेशन की एक बैठक नीलेश जी की अध्यक्षता मे बुलाई गई। जिसमें उपरोक्त कार्यक्रम पर चर्चा हुई:
1. दिनांक 25 मार्च 2021 एकादशी के दिन निकलने वाली निसानयात्रा में अग्रवाल समाज फाउंडेशन द्वारा निशान यात्रियों के लिए फूड पैकेट के साथ चाय, कोल्ड ड्रिंक और आइसक्रीम की व्यवस्था की जाएगी।
2. होली के दिन जुगसलाई शिव मंदिर में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, इसमें मनोरंजक कार्यक्रम के साथ साथ जलपान की व्यवस्था रहेगी। यह बिल्कुल निशुल्क होगा परंतु इसके लिए एंट्री पास लेना अनिवार्य होगा, जो कि टीम ASF उपलब्ध कराएगी।
3. श्री अग्रसेन महिला क्लब द्वारा सिंधारा का कार्यक्रम किया जाना तय हुआ। यह कार्यक्रम केवल महिलाओं के लिए होगा जिसकी एक उचित एंट्री फीस होगीं, जिसकी तारीख, स्थान और रूपरेखा जल्द ही महिला क्लब द्वारा दी जाएगी
4. समाज के 5 बच्चों एवं 3 महिलाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की रूपरेखा और तारीख जल्द ही तय कर ली जाएगी।
इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज फाउंडेशन के सलाहकार संदीप मुरारकाजी, अध्यक्ष निलेश राजगढ़ियाजी, महामंत्री अमित पोद्दारजी, कोषाध्यक्ष पीयूष गोयलजी, उपाध्यक्ष मनोज पूरीयाजी, उपाध्यक्ष संदीप बरवालीयाजी,आशीष अग्रवालजी,पवन अग्रवालजी,आशिश गुप्ताजी,संतोष गनेरीवालजी, अश्विनी अग्रवालजी, पंकज अग्रवालजी, विमल अग्रवालजी, श्याम सुंदर अग्रवालजी, मोहनलालअग्रवालजी एवं अन्य साथीगण मौजूद थे।
साथ ही महिला क्लब की महामंत्री अंकिता लोधा,कोषाध्यक्ष सुषमा अग्रवालजी उपाध्यक्ष दीपिका मित्तलजी, उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ताजी,शालिनी अग्रवालजी, सीमा अग्रवालजी, मंजू अग्रवालजी, स्वाति अग्रवालजी, पायल गोयलजी, सरस्वती अग्रवालजी, नेहा अग्रवालजी, कंचना नरेड़ीजी एवं अन्य महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
सभी उपस्थित सदस्यों ने उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और अपने बहुमूल्य सुझाव हम सब के बीच रखा। जिसके लिए सभी का बहुत बहुत आभार।