Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने जरूरतमंद को प्रधान की ट्राई साइकिल

घाटशिला:बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने रविवार को घाटशिला प्रखंड के नुआगांव निवासी डॉ अभय कुमार जाना को ट्राई साइकिल देकर मदद की। जानकारी हो कि डॉ अभय कुमार जाना को कुछ दिनों पहले पैरालाइसिस मार दिया था जिससे वह चलने फिरने में असमर्थ हो गये थे। जिसकी सूचना कुणाल सारंगी को मिली थी उसके बाद कुणाल सारंगी ने डॉ अभय जाना घर पहुंच कर उनको ट्राई साइकिल प्रदान की। मौके पर घाटशिला मंडल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष माला दे, जिला सोशल मिडिया संयोजक सूजन कुमार मन्ना, सुनिता त्यागी समेत कई लोग मौजूद थे।

Related Post