विजयवाड़ा :आंध् प्रदेश विजयवाड़ा स्थित एक होटल में कोविड-19 सेंटर चल रहा था जहां लगभग 30 मरीज अपना इलाज करा रहे थे। अचानक भीषण आगजनी की घटना उस होटल में घट गई और होटल में अफरा-तफरी मच गई। आगजनी में 7 मरीजों की मौत होने की खबर है जबकि कुछ घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस आग बुझाने में लगी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार जब आगजनी हुई उस वक्त कई मरीज ऑक्सीजन पर थे जो अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों तरफ भागे इधर-उधर भागने लगे उसके बाद अफरा-तफरी का माहौल भी कायम हो गया था। इधर आंध्र प्रदेश के सीएम ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं तथा प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने का वादा किया है