Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

जहरीली गैस से तीन लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे अंचलाधिकारी

👉प्रखंड प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ

बालूमाथ

लातेहार बालूमाथ: बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू पंचायत के पालही गांव में जहरीली गैस से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद बालूमाथ के अंचलाधिकारी आफताब आलम पालही गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात की।

इस दौरान अंचलाधिकारी ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवारों को नियम संगत हर सरकारी लाभ दिया जाएगा। इस दुख की घड़ी में प्रखंड प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है। किसी भी तरह की समस्या होने पर प्रखंड प्रशासन को सूचना देने की बात कही।

वहीं उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को परिवारिक लाभ योजना का लाभ जल्द से जल्द दिया जाएगा। विधवा पेंशन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिया जाएगा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा की राशि भी उपलब्ध करा दी जाएगी।

बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post