पलामू
पलामू के मेदिनिनगर में सदर थाना क्षेत्र चियांकी पहाड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान गढ़वा के रमना खुर्द बहियार गांव के 50 वर्षीय महेंद्र उरांव (50वर्ष) के रूप में हुई है। वे गुरुवार देर रात अपने सहकर्मियों के साथ शिवरात्रि का मेला देख घर लौट रहे थे। हादसे में तीन लोग घायल हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के तीन बच्चे हैं। इकलौती बेटी की शादी 24 अप्रैल को होनी है। मृतक के बेटे ने बताया कि शादी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। उसके पिता दहेज में देने के लिए बाइक और अन्य सामान की खरीदारी कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि दो-तीन दिनों में घर आकर कार्ड बांटेंगे।
टर्निंग पर अनियंत्रित हो गई थी गाड़ी
मेदिनीनगर के एक कबाड़ी दुकान में काम करने वाले महेंद्र अपने 7 सहकर्मियों के साथ भैंसाखुर मंदिर में शिवरात्रि का मेला देखने एक पिकअप वाहन से गये थे। गुरुवार की देर शाम मेला देखकर सभी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान चियांकी पहाड़ के पास टर्निंग पर चालक ने पिकअप वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे एक खेत में पलट गया।
घायलों का मेदिनीराय अस्पताल में चल रहा है इलाज
जिससे महेंद्र उरांव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ काम करने वाले सुरेश उरांव (50),उमेश उरांव (35) व प्रमोद उरांव (30) जख्मी हो गए हैं। पुलिस के सहयोग से सभी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।