Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग सराहनीय:भाटिया

रांची:झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज बोकारो विधायक और विस के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने शून्यकाल के दौरान झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=cKX6O3fe0B8[/embedyt]गौरतलब है कि एआइएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने,पत्रकारों पर किए जा रहे फर्जी मुकदमे, वापस करने सहित अन्य सुविधाएं लागू करने को लेकर निरंतर संघर्षरत है.एसोसिएशन के बिहार/झारखंड व बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया जनप्रतिनिधियों से मिलकर इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का अनुरोध कर रहे हैं.इसी क्रम में एसोसिएशन द्वारा लगातार विभिन्न जिलों में कोरोना सम्मान समारोह के दौरान सत्ता और विपक्ष के सांसदों और विधायकों को पत्रकारहित में लगातार ज्ञापन सौंपा जा रहे थे.वहीं एसोसिएशन समेत अन्य संगठनों ने भी धरना प्रदर्शन का काम किया था.श्री भाटिया ने मुख्य सचेतक द्वारा सदन में पत्रकारहित में उठाए गए इस महत्वपूर्ण विषय के लिए आभार व्यक्त किया है.उन्होंने कहा है कि विरंची नारायण का यह कदम सराहनीय व स्वागत योग्य है.

श्री भाटिया ने आशा व्यक्त की है कि समाज के सजग प्रहरी (पत्रकारों) के इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर अन्य जनप्रतिनिधि भी मुखर होंगे.श्री भाटिया ने कहा कि सत्ता हो या विपक्ष पत्रकारों की सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है.

Related Post