उमेश यादव
गारू। गारू प्रखंड के चौराहा पंचायत अंतर्गत, घासी टोला गांव के समीप 10 एकड़ खेत में लहलहाती अरहर के फसलों को अज्ञात लोगों नें सोमवार की रात्रि में आग के हवाले कर दिये। खेत में लगे अरहर फसल जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी किसान सन्नू उरांव, सुकर उरांव, जलिया उरांव, दामोदर सिंह, ने बताया कि आरबीएल के द्वारा कर्ज लेकर अपने खेत में अरहर का फसल लगाये थे। ग्रामीणों नें बताये कि, अज्ञात लोगों ने रात्रि में तेल छिड़ककर 10 एकड़ में लगी अरहर के फसल को अज्ञात असमाजिक व्यक्ति नें आग के हवाले कर दिये। किसानों नें प्रशासन से जाँच कर करवाई की मांग किये। वहीं उन्होंने जिला प्रशासन से मुवाब्जा की मांग किये।