महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखंड के अम्बाटोली आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 3 का जलमीनर आठ माह से खराब है। जिसके कारण इस केंद्र के नजदीक रहने वाले 60 परिवारों को पानी की भारी किल्लत हो रही है। आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका आशा देवी सहित अन्य केंद्र के आसपास के चिंतामणि देवी,तारा देवी,कलची देवी,सुगन्ती देवी,फुलमनी देवी और चेमो देवी आदि महिलाओं ने बताया कि आठ माह से यह जलमीनर खराब पड़ा हुआ है। ख़राब पड़े जलमिनार को एक बार पंचायत फंड से मरम्मत की गई थी। इसके बाद फिर दोबारा खराब होने पर आज तक नहीं बनाया गया है। इसे लेकर आंगनबाड़ी सेविका आशा देवी के द्वारा नहीं पंचायत के मुखिया व पंचायत सेवक को खराब जलमीनर की जानकारी दी गई है। जल मीनार की मरम्मती नहीं होने के कारण लोगों को पानी की भारी किल्लत हो रही है। जिस वक्र महिलाओं में जल्द से जल्द जल मिला मधुमति के माई के ताकि लोगों को पानी की समस्या जूझना ना पड़े।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की