Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

खुकड़ाडीह हाई स्कूल की बच्चियों के साथ सुरभि शाखा ने मनाया महिला दिवस

जमशेदपुर। सोमवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा खुकड़ाडीह हाई स्कूल की बच्चियों के साथ केक काटकर महिला दिवस मनाया गया। स्कूल की लगभग 150 बच्चियों के बीच सैनिटरी नैपिकन का वितरण किया गया। शाखा की महिलाओं द्वारा उन बच्चियों को पर्सनल हाइजीन के बारे में जानकारी भी दी गई। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में मधुलिका मोहनका के सौजन्य से संपन्न हुआ। इसे सफल बनाने में सचिव ऊषा चैधरी, ज्योति अग्रवाल, पारूल चेतानी, मंजू झाझड़िया, सोनू मूनका आदि का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चियों को यह एहसास दिलाया गया कि सभी महिलाएँ और बच्चियां खास है। अगर महिलाएँ चाहें तो हर मुकाम में उत्तीर्ण हो सकती है जरूरत है तो सिर्फ सच्चे और कड़ी लगन की।

Related Post