Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

Gold Silver Price Today: सोना और चांदी हुआ सस्ता, कीमतों में आई 1217 रुपए की गिरावट, चेक करें नए रेट्स

गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में बड़ी गिरावट आई है. गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का दाम (Gold Rate) 217 रुपए तक फिसल गया. सोने की तरह चांदी में कमजोरी रही. एक किलोग्राम चांदी का भाव (Silver Price) के दाम 1,217 रुपए लुढ़क गया. एचडीएफसी सिक्योरिटी के मुताबिक, डॉलर में मजबूती और यूएस ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी के चलते सोने पर दबाव बना है. बता दें कि अगस्त के ऑल टाइम हाई से सोना अभी 11500 रुपए के करीब सस्ता हो चुका है. अगस्त 2020 में सोना 56200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था.

सोने का भाव (Gold Price on 4 March 2021): दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 44,589 रुपए से घटकर 44,372 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया.

इस तरह सोने के भाव में 217 रुपए की गिरावट आई है. बुधवार को सोना 208 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ था.

चांदी का दाम (Silver Price on 4 March 2021): वहीं, दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 67,815 रुपए से लुढ़कर 66,598 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. बुधवार को सर्राफा बाजार में चांदी 602 रुपए बढ़ा था.

क्यों सस्ता हुआ सोना?

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, कोरोना वैक्सीन के रोलआउट से निवेशकों का सेंटीमेंट बूस्ट हुआ है जिससे सेफ हैवन मांग में कमी आई है. पटेल ने आगे कहा कि सोने की कीमतों में कमजोरी मजबूत डॉलर और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी के चलते आई है. ट्रेडर्स गुरुवार को यूएस फेड चेयरमैन के कमेंट्स का इंतजार कर रहे हैं.

रुपया 11 पैसा टूटकर बंद

अमेरिकी डालर में मजबूती लौटने और स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट के बीच गुरुवार को रुपया 11 पैसे टूटकर प्रति डॉलर 72.83 पर बंद हुआ. वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.34 फीसदी गिर कर 63.85 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

Related Post