धनबादःआज सुबह झरिया प्रेस क्लब,कतरास प्रेस क्लब और AISMJWA एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से धनबाद के देशबंधु चौक में शुरू हुआ धरना प्रदर्शन और उपवास.पत्रकार साथियों ने तख्ति धरना प्रदर्शनयों पर अपने दर्द को किया बयाँ.पत्रकारों ने अपने अभिभाषण में सत्ता और विपक्ष दोनों को कोसा,कहा ना राज्यसभा ना लोकसभा ना विधानसभा कहीं पत्रकारों के हित बात नहीं हो रही.पत्रकारों ने कहा कि केंद्र हो या राज्य सरकार पत्रकारहित में सहयोग के बजाए पत्रकारों की आवाज को दबाया जा रहा है.
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने कहा कि अब वह समय आ गया है [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=HsQwfY0S8ws[/embedyt]जब पत्रकार को एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद करने की आवश्यकता है.उन्होंने कहा कि पत्रकारों को एकजुट नहीं रहने के कारण जुल्मो-सितम का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.उन्होंने कहा कि ना राज्य सरकार न केंद्र सरकार पत्रकारों के हित लिए किसी के पास कोई नीति अब तक नजर नहीं आ रही है.
एसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार और बिहार ऑब्जर्वर के संपादक गणेश मिश्रा ने कहा कि पत्रकार गुटों में बटे हुए हैं.अगर पत्रकार एक ना हुए तो आने वाला भविष्य और भी अंधकारमय होगा.
एसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार और झरिया प्रेस क्लब के शैलेंद्र जयसवाल बंटी ने कहा कि जब सरकारी नहीं सुनेगी तो पत्रकार धरना,प्रदर्शन और उपवास करने को ही मजबूर होंगे.उन्होंने कहा कि आखिर क्या कारण है कि आज पत्रकारों की बातों को सदन में रखने वाला ना कोई विधायक ना कोई सांसद मौजूद है? उन्होंने कहा कि पूरे देश में पत्रकारों पर फर्जी मामले दर्ज हुए और आए दिन अत्याचार हो रहे हैं फिर भी केंद्र सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर संवेदनहीन बनी हुई है.
कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह,प्रदेश सलाहकार और झरिया प्रेस क्लब के सचिव शैलेंद्र जयसवाल बंटी,ऐसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार बिहार ऑब्जर्वर के संपादक गणेश मिश्रा,एसोसिएशन के सहित धनबाद जिले के कई पत्रकारों ने अपनी बातों को रखा.