जमुआ / गिरिडीह
रविवर को राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि झारखंड़ में ‘अराजकता’ की स्थिति है और सरकार को इससे कोई वास्ता नहीं है क्योंकि वह भ्रष्टाचार और स्थानांतरण में मस्त है. उक्त बातें कोडरमा सांसद अन्नपुर्णा देवी जमुआ में विधायक कक्ष का उदघाटन करते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार बढ़ा हुआ कहा कि हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार में चोरी, डकैती, अपराध, हत्या, उग्रवाद, व दुष्कर्म की घटना में भारी बढ़ोतरी हुई है, अराजकता की स्थिति है लेकिन सरकार गहरी निद्रा में है .उन्होंने चरघरा प्लस टू उच्च विद्यालय में चार कमरा भवन की उदघाटन करते कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन बेहतर नहीं हो सकता इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा आवश्यक है क्योंकि प्रारंभिक शिक्षा ही बच्चों को सींचने का काम करती है। आज के बच्चे कल का भविष्य हैं. कहा कि राज्य सरकार ने जब से सत्ता की बागडोर संभाली है तब से आज तक जनहित से जुड़ी एक भी कार्य नही कर पाई केंद्र सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को झारखंड़ में शत प्रतिशत नही लागू करा पा रहें है .कोरोना कलाखण्ड में प्रवासी मजदूरों को नियमित राशन नही उपलब्ध करा सकी केंद्र सरकार से कोरोना माहामरी बीमारी से निबटने के लिए जो राशि झारखंड़ सरकार को उपलब्ध करायी उसका उपयोग नही करा पाये
जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा ‘‘गठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार और ट्रांसफर पोस्टिंग में मदमस्त है। अपराधियों को सरकार की शह मिली हुई है। राज्य में अपराधी और अपराध बेकाबू हैं. कहा कि जनताओं ने पिछले वर्ष लोक सभा एवं विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान कर इस क्षेत्र को लूटने से बचाया मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे सुभाष सिन्हा, बिनय कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, राजेंद्र कुमार यादव, लक्ष्मण महतो भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष रन बहादुर पासवान , अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महेंद्र कुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि गंगाधर प्रसाद, राजेन्द्र यादव ,झारखंड़धाम मंडल अध्यक्ष डॉ दशरथ प्रसाद वर्मा, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण पाण्डेय,सुरेश हाजरा,महेंद्र कुमार, अजित दुबे, उमेश साव, नरेश साव, अर्जुन मंडल अशोक मंडल, रंजीत वर्मा, सुरेन्द्र प्रताप , केदार यादव, लोकनाथ हाजरा, रंजीत मंडल, मौजूद थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट