चतरा:- प्रतापपुर प्रखंड के घोरीघाट पंचायत अंतर्गत जोलहतेतरिया गाँव निवासी मोहम्मद इस्लाम के परिजन आज दाने-दाने को मोहताज है ।ज्ञातव्य हो कि 24 फरवरी को प्रतापपुर जोगियारा मुख्य पथ के सुखनदिया के पास घुमावदार मोड़ के निकट टेंपू तथा पिकअप गाड़ी के भीषण टक्कर में टेंपो चालक 25 वर्षीय मोहम्मद इस्लाम का घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि टैंपू में सवार अन्य सात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे ,जिसमें दो की हालत आज भी काफी गंभीर बनी हुई है ।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FpY4PBWb_BM[/embedyt]इनका इलाज अभी गया के मगध मेडिकल अस्पताल में चल रहा है और ये जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। घायल लोगों में कुछ महिलाएं तथा बच्चे भी शामिल थे जिन का इलाज गांव में ही झोलाछाप डॉक्टर के भरोसे चल रहा हैं। गरीबी का दंस झेल रहे सभी घायल परिवार भुइयां जाति से आते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। यह सभी उस दिन प्रतापपुर प्रखंड में आयोजित शबरी महोत्सव में भाग लेने के लिए अपने गांव से आए थे जो अपने कुछ काम से जोगियारा में किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे इसी दौरान यह घटना घटी थी।
घटना की जानकारी देते हुए टेंपो चालक मोहम्मद इस्लाम के 65 वर्षीय पिता मोहम्मद सदीक अपना आंसू नहीं रोक पाते हैं तथा रोते-रोते बताते हैं कि वही छोटा लड़का था जिसके भरोसे पूरे परिवार की जिंदगी कट रही थी तथा उनका भरण पोषण वही लड़का करता था ।उसके नहीं रहने से अब पूरे परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या आ गई है। मृतक की मां जहां पैर से विकलांग है तो वही एक बहन की शादी होना भी अभी बाकी है। ऐसे में यह परिवार बिल्कुल टूट चुका है ।इस संदर्भ में पूछे जाने पर प्रतापपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव का कहना है कि जल्द ही मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के अनुसार बीस हजार रुपये की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी तथा इसके लिए जिला स्तर पर प्रक्रिया जारी है । इसके अलावा मृतक के वृद्ध पिता तथा माता को वृद्धपेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा।
इस संदर्भ में प्रतापपुर थाना कांड संख्या 30 /2021 के तहत मामला दर्ज करते हुए टक्कर मारने वाला पिकअप वाहन JH13F 62 51 को प्रतापपुर पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है। इस संदर्भ में प्रतापपुर थाना प्रभारी नईम अंसारी का का कहना है कि जल्द ही वाहन का असली मालिक का पता लगाकर उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई किया जाएगा।
बबलू खान की रिपोर्ट