बालूमाथ। बालूमाथ अंचलाधिकारी के रूप में मोहम्मद आफताब आलम ने तत्कालीन सीओ रवि कुमार से रविवार की शाम को बालूमाथ के अंचलाधिकारी के रूप में योगदान ले लिया ।वही अफताब आलम ने कहां कि जमीन संबंधित किसी भी समस्या को त्वरित निष्पादन की जाएगी ।आम जनों को जमीन संबंधित कार्य में तेजी देखने को मिलेगा आफताब आलम को इस क्षेत्र के बारे मे विशेष जानकारी है कयोकि पुर्व मे भी बालुमाथ पंयायत चुनाव के समय बालुमाथ मे पदास्थापित रह चुके है आफताब आलम ने कहा की मेरी प्राथमिकता रहेगी कि बालूमाथ के आम जनों को अंचल संबंधित सभी समस्याओं का निष्पादन जल्द हो।
बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट