महुआडांड़
महुआडांड़ बीडीओ सह एमओ टुडू दीलीप ने रविवार को प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान टुडू दिलीप ने अनील कुमार,मालती देवी,मोक्तार अहमद,सुरेन्द्र प्रसाद,कामेश्वर प्रसाद,प्रगति दल स्वयं सहायता समूह समेत 10 दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी दुकानें खुला पाया गया।परंतु ज्यादातर दुकानों में आवंटन बोर्ड नहीं पाया गया।राशन वितरण प्रणाली को प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने के लिए टुडू दिलीप ने दुकानदारों को दो दिन के अंदर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया।साथ ही साथ लाभुकों की सुची भी लगाने की बात कही ताकि पारदर्शिता बनी रहे।राशन वितरण करते समय प्लास्टीक का तिरपाल रख राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया।टुडू दिलीप ने यह भी कहा कि किसी भी हाल में गरीबों की हकमारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कम अनाज देने की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्ध निश्चित कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की