Breaking
Thu. May 29th, 2025

कांग्रेस को महंगाई पर बोलने का नैतिक हक़ नहीं-अनिल मोदी।

अनिल मोदी

जमशेदपुर–27 फरवरी।भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने कांग्रेस द्वारा कथित तौर पर महंगाई के खिलाफ किये जा रहे प्रदर्शन पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है।उन्होनें कहा कि जनता की नज़र में यह प्रदर्शन ना होकर “प्रहसन” साबित हो रहा है।मोदी ने कहा कि कांग्रेस को महंगाई पर बोलने का कोई नैतिक हक़ नहीं है।क्योकिं कांग्रेस के शासन काल में महंगाई अपनें चरम पर थी।महंगाई को सातवें आसमान पर ले जानें का श्रेय अगर किसी को है तो वो कांग्रेस को है।जबकि भाजपा के शासनकाल में महंगाई की दर स्थिर रही है।उन्होंने कहा कि तक़रीबन एक वर्ष से पूरा विश्व कोरोना महामारी के चपेट में है।इस दौरान विश्व के कई सम्पन्न देशों की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई,जबकि भारत, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण आज भी मजबूती के साथ खड़ा है।लॉक डाउन के दौरान जहां कई देशों में भुखमरी छा गयी वहीं भारत में कोई भी भूखा नहीं सोया।कांग्रेस को यह उपलब्धियां नज़र नहीं आती।दरअसल कांग्रेस इस देश में मुद्दाविहीन ओर अप्रासंगिक हो चुकी है।लोकसभा से लेकर गुजरात के हालिया निकाय चुनावों तक जनता कांग्रेस को सिरे से खारिज कर रहीं है,नकार रही है।इसीलिए कांग्रेस खुद का वजूद बचाने के लिए प्रदर्शन के नाम पर निरर्थक उछल कूद कर रही है।इस तथाकथित प्रदर्शन को न तो जनता का समर्थन मिल रहा है,ओर ना ही कार्यकर्ताओं का।

Related Post