Breaking
Tue. Sep 2nd, 2025

कम बारिश होने से किशान चिंतित  video

rajdhani news
जमशेदपुर/ पोटका:जमशेदपुर के पोटका क्षेत्र में बारिश कम होने से खेतो में हल चला रहे किशान काफी चिंतित हैं ,बताया जा रहा है पिछले कुछ दिनों से बारिश पोटका क्षेत्रो में कम हुई है, जिस वजह से खेतो में धान रोपनी किसान कम कर पायें हैं ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2T6OGXEzxTI[/embedyt]
वहीं किसानों का कहना है कि इस बार बारिश कम हुआ, जिससे हमलोग काफी परेसान है, एक सप्ताह यदि बारिश लगातार हो जाएगी तो धान की रोपनी और फसल काफी अच्छा होगा, हमलोग भगवान से प्राथना करते हैं कि बारिश ज्यादा से ज्यादा हो ।

Related Post