Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

Resolution Day:22-23 मार्च को विरोध एवं संकल्प दिवस मनाने का निर्णय

महुआडांड़

महुआडांड़ प्रखंड के चोरमुण्डा गांव में केंद्रीय जन संघर्ष समिति के आह्वान पर गुमला लातेहार जिले के प्रभाव प्रखंड के केंद्रीय जन संघर्ष समिति सदस्य का बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 22-23 मार्च को नेतरहाट के टूटूवापानी में विरोध एवं संकल्प दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जेरोम जेराल्ड कुजूर, अनिल मनोहर मगदली टोप्पो, जीवंती बड़ा, कुलदीप मिंज सहित अन्य ग्रामीण बैठक में शामिल हुए।

महुआडांड़ से संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान के साथ लातेहार

Related Post