लातेहार
लातेहार विधानसभा क्षेत्र मे कुछ दिन पूर्व सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर के समक्ष जेएमएम की सदस्यता ग्रहण किये भाजपाइयों ने इसे जेएमएम का एक साजिश करार देते हुए पुनः भाजपा में ही रहने की बात कही। नेताओ ने कहा कि मंत्री से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने हेतु सब्ज-बाग दिखाकर मिलने के लिए ले जाया गया था। वहां एक सोची समझी साजिश के तहत हम लोगों को झामुमो का पट्टा माननीय मंत्री के हाथों पहनाकर जेएमएम में शामिल करा दिया गया था। नेताओं ने कहा कि हम लोग भारतीय जनता पार्टी और पूर्व विधायक प्रकाश राम पर आस्था रखते हैं एवं भारतीय जनता पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों पर विश्वास है। जेएमएम से पुनः भाजपा में आने वालों में बालूमाथ के केदार यादव और कमलेश कुमार सिंह, हेरहंज के जितेंद्र उराँव,मो० वसीम अंसारी,राजेश्वर यादव और राजकिशोर सिंह शामिल है।
राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट