Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

ऑनलाइन देशभक्ति गायन प्रतियोगिता में 13 सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

घाटशिला:-  प्रखंड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर घाटशिला में विद्या भारती ई- पाठशाला द्वारा आयोजित ऑनलाइन देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता में 26 जनवरी को भाग लेने वाले विद्यालय के 13 बहनों को विद्या भारती ई- पाठशाला की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया। उक्त प्रमाण पत्र कि वितरण जिला के जिला संघचालक चितरंजन महापात्र की ओर कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूल में ही दी गई। इसके साथ ही कोरोना काल में आचार्य द्वारा भैया बहनों के घर-घर तक जाकर आर्सेनिक एल्बम 30 दवा को पहुंचाने के लिए प्रांत की ओर से प्राप्त कोरोना योद्धा सम्मान पत्र प्रदान भी आचार्य व दीदीयाें को दी गई। चितरंजन ने कहा कि करोना काल में योद्धा की तरह लड़ने के आचार्य धन्यवाद के पात्र हैं । आचार्य एवं दीदीयो के प्रयास से स्कूल निरंतर आगे बढ़ रहा है और ऊ भी बढ़ता रहे । मौके पर श्रीराम शर्मा, पंकज कुमार मिश्रा, स्कूल के

सभी आचार्य, दीदीजी, प्रधानाचार्य एवं कर्मचारी मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post