महुआडांड
महुआडांड प्रखंड में गली, मुहल्ले,व शिक्षण संस्थानों में पुरे हर्षोल्लास के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा मनाई गई।सरस्वती पूजा का आयोजन प्रखंड के सनराइज इन्फोटेक कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र,स्टुडेंट फ्रेंड क्लब महावीर मंदिर,डाल्टनगंज रोड स्थित देवी मंडप,बाजार स्थित शनि देव मंदिर में महाकाल नव युवक संघ, मां हंस वाहिनी संघ बिरसा चौक,आवासीय विद्यालय, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय,होलीफैथ विद्यालय,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहित सभी शिक्षण संस्थान समेत ग्राम परहाटोली,राजडंडा,बोहटा,बेलवार,सोहर नेतरहाट आदि गांवों में किया गया। जहां सरस्वती पूजा को लेकर आकर्षक पुजा पंडालों का भी निर्माण किया गया था। सभी पूजा पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमा रख विद्यार्थियों,श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान से पूजा अर्चना की एवं मां सरस्वती से बुद्धि एवं आषीश मांगें।वहीं दोपहर बाद अचानक तेज हवा एवं बारिश ने पुजा की धुम में ग्रहण लगा दिया। जिसके कारण महिलाएं,विद्यार्थि,छोटे बच्चे,समेत अन्य लोग अपने घरों से मां सरस्वती के दर्शन के लिए नहीं निकल पाये।वहीं पुजा को लेकर प्रखंड पुरी तरह से भक्ति गाने से गुंजायमान रहा।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की