दुमका प्रियव्रत झा
जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत धर्मपुर से खरबीला तक बनने वाले सड़क का निर्माण भगवान भरोसे चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के पूर्व ही कैराजोरी के पास बने पुलिया का भग्नावशेष दिखाई देने लगा है। इस सड़क की राम कथा सुनने के बाद सरकारी तंत्र की लूट संस्कृति का अद्भुत नजारा स्पष्ट दिखाई देता है। 2008 से शुरू हुआ काम 2021 तक पूरा नहीं हो पाया है। हालांकि अभी भी सड़क बनने का काम चल रहा है। इतने वर्षों के दौरान कई विभागों को सड़क निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई। लेकिन सड़क बनाने की जगह लूट की बहती गंगा में सभी विभागों ने डुबकी लगाने का काम किया।
प्रमुख पिंकी सोरेन पिछले 12 वर्षों से सरकार के उदासीन रवैया एवं लूट तंत्र के हावी होने पर रोष प्रकट करती है। उनका कहना था कि सड़क निर्माण में हो रहे लूट को लेकर कई बैठकों में उपायुक्त से शिकायत कर चुकी है। यहां तक की जरमुंडी विधायक सह मंत्री बादल पत्रलेख को भी इसकी जानकारी दी थी। उस समय मंत्री जी ने अपनी सरकार नहीं होने का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ लिया था। लेकिन मौजूदा समय में सरकार में रहते हुए भी कोई सुनवाई और कार्रवाई नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि कितने रुपए की लागत से और किस विभाग के द्वारा इस सड़क का निर्माण हो रहा है पता ही नहीं चलता है क्योंकि बोर्ड के ऊपर पोस्टर चिपका हुआ है।