Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

मौसमी दास के नेतृत्व में लगा परसुडीह मैं निशुल्क नेत्र एवं दंत शिविर

जमशेदपुर (परसुडीह) साबूज बांग्ला सोसाइटी के अध्यक्ष मौसमी दास ने लोकनाथ भवन मैं निशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें 78 मरीजों की जांच की गई ! आई एच एम ओ जिला अध्यक्ष एसआरके ने कहा सबसे ज्यादा दांतो के मरीज पहुंचे ! डेंटल सर्जन डॉ सुजीत कुमार सिंह ने दांतों के मरीजों का इलाज किया ! आंखों की जांच में पूर्णिमा नेत्रालय का योगदान रहा, 5 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए ! पैथोलॉजी (रक्त जांच) एवं ब्लड प्रेशर की जांच में एसआरके कमलेश का योगदान रहा ! शिविर में बतौर मुख्य अतिथि न्यूज़ एंकरिंग कामिनी शर्मा ने कैंप का विधिवत शुभारंभ किया ! शिविर को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष मोसमी दास का अहम योगदान रहा, शुक्ला मुखर्जी, कुसुम, मनीष राज ,रितिका ,अनूप भट्टाचार्जी, तन्मय स्वर्णकार, कस्तूरी चटर्जी , अप्पू धर इत्यादि का सहयोग रहा ! कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन एसआरके कमलेश ने दिया !

Related Post