Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

मुसाबनी:- झामुमो के सदस्यों ने मनाई स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी के जयंती 

मुसाबनी:- झामुमो के सदस्यों ने गुरुवार को भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी का जयंती मनाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामदास सोरेन उपस्थित थे । बाबा तिलका मांझी के जयंती के मौके पर मुसाबनी प्रखंड के सुरदा क्रॉसिंग में बनाए गए तिलका चौक पर स्थापित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सुमन श्रद्धासुमन अर्पित की। इस मौके पर बाघराय मार्डी, काली पोदो गोराई,गौरंग माहली, गणेश टूडू , रविंद्र राज, विक्रम बेसरा, रतन टुडू, गोरा पुर्ति, राज हांसदा आदि समेत कई झामुमो के कार्यकर्ताओं मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post