Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

महाशिवरात्रि के मेले में इस बार विशेष चौकसी की जरूरत : एस डी एम

गिरिडीह

महाशिवरात्रि मेले की ब्यवस्था एवं झारखण्डधाम में नवनिर्मित भवनों की रखरखाव को लेकर बुधवार को झारखण्डधाम में पुराने विवाह भवन के सभागार में मन्दिर प्रबंधन समिति के साथ एस डी एम खोरीमहुआ ने बैठक की।हालांकि बैठक में सदस्यों की अपेक्षित संख्या के अभाव में कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर सम्यक चर्चा नही हो सकी।बैठक में खोरीमहुआ के एस डी एम धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कोविड 19 के चलते इस बार महाशिवरात्रि मेले में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।कहा कि इस बार दुकानों को ब्यवस्थित तरीके से लगाना होगा।कहा कि पार्किंग इस बार थोड़े दूर में ही करना होगा।मन्दिर परिसर के इर्द गिर्द कोई दुकान नही रहेगी।मन्दिर में प्रवेश एवं निकासी सुगमतापूर्वक हो एवं परिसर में ज्यादा भीड़ इकट्ठी न रहे इसका खास ख्याल रखा जाएगा।एस डी एम ने नवनिर्मित विवाह भवन,सर्किट हाऊस, सार्वजनिक शौचालय एवं मार्केट काम्प्लेक्स की देख रेख व प्रबंधन के उपायों पर भी चर्चा की।उन्होंने कहा या तो प्रबंधन समिति सुब्यवस्थित तरिके से संचालन करे या ईच्छा की अभिब्यक्ति के तहत शर्त पूरी करने वाली संस्था या ब्यक्ति को केयर टेकर और प्रबंधन के लिए अधिकृत किया जाएगा।

जमुआ के बी डी ओ बिनोद कर्मकार ने कहा कि पुराने विवाह भवन का समुचित प्रबंधन व देख रेख में लापरवाही साफ झलक रही है।कहा कि इससे बेहतर कार्य करने वाले को ही प्रबंधन का जिम्मा दिया जा सकता है।उन्होंने मन्दिर परिसर के इर्द गिर्द गंदगी व कचरे न रहें इसके लिए लगातार व नियमित स्वच्छता कार्य करने की जरूरत है।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post