लातेहार जिले मे आंतक फैलाने वाले पुलिस के सरदर्द कुख्यात गैंगस्टर अमन साव और सुजीत सिन्हा ग्रुप के खास प्रदीप गंझू समेत गैंग के 11लोगों को लातेहार के तेजतर्रार एसपी प्रशांत आनंद ने गुप्त सूचना के आधार पर ASPविपुल पांडे एंव बालुमाथ पुलिस के सहयोग से बालुमाथ थाना क्षेत्र के तेतरिया खाड़ कोयलवरी के पिंडारकोम जंगल से हथियार समेत धर दबोचा जिसमें 1पिस्तौल एंव 7देशी कटा समेत भारी मात्रा मे जिंदा कारतूस गोली बराबर किया है यह जिले के पुलिस बल बहुत बड़ा उपलब्धि हासिल किया है।
खबर बालुमाथ संवाददाता टीपू खान