CAIT की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक नागपुर में भाग लेने के क्रम में झारसुगुड़ा पहुँचने पर ओड्डिशा के प्रदेश chairman हीरा लाल लोकचंदानी एवं प्रदेश अध्यक्ष सुधाकर पंडा जी के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ब्रिजमोहन अग्रवाल और राष्ट्रीय सचिव श्री सुरेश सोन्थालिया और किशोर गोलछा का फूलमाला और शाल देके भव्य स्वागत किया ।