Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

अपराजिता हाेम से टूरिस्ट की साेने की चेन की चाेरी

rajdhani news

घाटशिला:-

काेलकाता के आईसीआईसीआई बैंक के कर्मी अमित चक्रवर्ती ने घाटशिला थाना में काॅलेज राेड स्थित अपराजिता हाॅलिडे हाेम से साेने की चेन गुम हाेने की लिखित शिकायत थाना में कि है।

क्या कहते अमित चक्रवर्ती

अमित चक्रवर्ती ने बताया कि अपराजिता हाॅलिडे हाेक यूकाे बैंक का हाॅलिडे हाेम है। जिसमें उन्हाेंने 30 जनवरी काे चेक इन किया था। वहीं 1 फरवरी की सुबह उन्हाेंने हाॅलिडे हाेम छाेड़ दिया था । उन्होंने ने यह भी बताया कि 31 जनवरी काे साेने के दाैरान उन्हाेंने 10 ग्राम की साेने की चेन व उसमें लगा 3 ग्राम साेेने का लाॅकेट खाेल कर तकिया के पास रख दिया था। सुबह उन्हें चेन लेना याद नहीं रहा। बाद में 1 फरवरी की सुबह वह चेक ऑउट कर गए। जब उन्हें लाॅकेट की याद आई ताे उन्हाेंने हाॅलिडे हाेक के केयर टेकर काे फाेन पर इसकी जानकारी ली। केयर टेकर ने स्टाॅफ से पूछताछ कर बताया चेन नहीं मिला है। इसके बाद घाटशिला निवासी चालक काे लिखित आवेदन देकर शिकायत थाना में की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post