Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

अनुमंडल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. टुडू काे लगी पहली वैक्सीन, एसडीओ ने गुलाब देकर किया सम्मानित

घाटशिला:-

अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियाें काे काेराेना वायरस के संक्रमण से संरक्षण के लिए वैक्सीन देने की प्रक्रिया कर दी गई। इस मौके पर मुख्य रूप से एसडीओ सत्यवीर रजक, सीओ रिंकू कुमार, प्रशिक्षु उपसमाहर्ता चंचला कुमारी मौजूद थे।

अस्पताल में वैक्सीनेशन का शुभारंभ अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ शंकर टुडू काे वैक्सीन देकर प्रारंभ किया गया। उसके बाद अस्पताल के बीपीएम मयंक सिंह, लैब टेक्नीशियन प्रकाश कुमार समेत कुल 40 लाेगाें काे वैक्सीनेटर इंदु कुमारी द्वारा वैक्सीन दी गई।

क्या कहते डाॅ शंकर टुडू 

अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डाॅ शंकर टुडू ने बताया कि जिले में प्रारंभ हुए तीसरे चरण के वैक्सीन कार्यक्रम के तहत अनुमंडल अस्पताल काे काेराेना वारियर्स काे वैक्सीन दिए जाने के लिए कुल 50 वाइल यानी 500 वैक्सीन की डाेज उपलब्ध कराई गई है। अस्पताल अंतर्गत स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी कर्मियाें काे क्रमवार वैक्सीन दी जाएगी। पहले दिन कुल 100 लाेगाें काे वैक्सीन दिया जाना था। लेकिन पाेलियाे अभियान का अंतिम दिन डाेर-टू-डाेर अभियान में स्वास्थ्यकर्मियाें के लगे रहने के कारण सभी काे वैक्सीन की डाेज नहीं दी जा सकी। लेकिन सूची के अनुसार सभी लाेगाें काे वैैक्सीन दी जाएगी। पहले दिन दी गई वैक्सीन में किसी कर्मी काे कोई परेशानी नहीं हुई। वैक्सीन दिए जाने की पूरी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post