Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

विधायक डॉ सरफ़राज़ अहमद पहुंचे बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र, गरीबों के बीच किया कम्बल वितरण। कहा जनता की समस्याओं का समाधान करना ही लक्ष्य

बेंगाबाद। गांडेय विधायक डॉ सरफ़राज़ अहमद का क्षेत्र भ्रमण लगातार जारी है। क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से मिल उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को विधायक डॉ सरफ़राज़ अहमद ने बेंगाबाद प्रखण्ड के सुदूरवर्ती इलाका झारखण्ड बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र भलकुद्दर और लुप्पी पंचायत पहुंचे। यहाँ विधायक ने लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के तहत विधायक ने एक सौ से अधिक गरीब असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया। विधायक ने कहा की ठंड से राहत के लिए बुजुर्गों और असहाय लोगों के लिए एक छोटी सी प्रयास है। मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द ही बेंगाबाद-लुप्पी जर्जर मार्ग की मरम्मती का कार्य शुरू किया जाएगा। मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मो जैनुल अंसारी, जेएमएम प्रखण्ड अध्यक्ष नुनुराम किस्कू उर्फ टाइगर, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष हसनैन आलम, मुखिया मो शमीम, आरजेडी प्रखण्ड अध्यक्ष शाहनवाज़ अंसारी, जेएमएम नेता सुरेश सिंह, शंकर मंडल, दाऊद अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post